बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब से 13 की मौत | 13 dead in mysterious circumstances in Gopalganj

2019-09-20 1

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग अभी भी बीमार हैं। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि हरखुआ खजूरबाड़ी गांव के कुछ लोगों ने 15 अगस्त की देर शाम
कथित रूप से शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद उल्टी की शिकायत के बाद करीब 16 लोगों को सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई।